Chhattisgarh
*मौसम विभाग:– जिले में फिर मंडराया बारिश का खतरा, मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, बिलासपुर,दुर्ग एवं रायपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार, गेहूं के फसलों को पहुंचा सकती है नुकसान,तापमान ………….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। प्रदेश में 10 जनवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
10 जनवरी को प्रदेश में अरब सागर से आने वाली हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं का सम्मिलन ( confluence zone) क्षेत्र मध्य भारत रहने के कारण एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। 10 जनवरी को बस्तर संभाग के उत्तरी क्षेत्र से लेकर सरगुजा संभाग तक बारिश होने की संभावना है। 10 जनवरी को अधिकतम तापमान में बादल छाए रहने के कारण सार्थक गिरावट होने की भी संभावना है।
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान के ऊपर मध्य और ऊपरी वायुमंडल में स्थित है। इसके प्रभाव से दक्षिण- पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है । इसके कारण अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में क्षोभ मंडल के निम्न स्तर और मध्य स्तर पर नमी आ रही है जबकि बंगाल की खाड़ी से क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी आ रही है। इस ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती घेरा का पूर्व की दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इन सब परिस्थितियों के कारण प्रदेश में कल दिनांक 9 जनवरी को कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 9 जनवरी को वर्षा का मुख्यतः क्षेत्र सरगुजा संभाग के सभी जिले बिलासपुर संभाग के सभी जिले तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तर में स्थित जिलों में वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में कल से अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।