Jashpur
*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रणजीता स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का किया जाएगा सम्मानित…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर 20 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आगामी 26 जनवरी को रणजीता स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शहिद परिवार के परिजनों और पत्रकारों अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
स्टेडियम में बेरिकेटिंग, विद्युत, पानी, अस्थाई शौचालय, मिष्ठान, साउण्ड सिस्टम, कबूतर, पण्डाल, आदि अन्य व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होेंने अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वहन करने कहा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल. ठाकुर, कमाण्डेट सीआरपीएफ श्री संजीव कुमार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने रणजीता स्टेडियम की साफ-सफाई और रंग-रोगन के लिए लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं, उन्होंने कहा कि करोनो काल के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा साथ ही परेड के तैयारी के लिए भी आवश्यक निर्देश दिये हैं।