Jashpur
*एनएसएस और स्काउट गाइड के छात्रों ने रोको अऊ टोको अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण को लेकर किया जागरूक,मास्क सोसल डिस्टेंस का पालन करने दिया आवश्यक सुझाव…………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कांसाबेल। जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद के निर्देशन में आज रविवार को यूनिसेफ और स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वाधान में आज में रोको अउ टोको अभियान का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।आज रविवार को मार्गदर्शन में बीईओ संजीव सिंह,मनोज कुमार वारे, नारायण प्रसाद प्राचार्य ,रूपचंद बघेल सहित स्टाप गण की मार्गदर्शन में स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा आज कांसाबेल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोकड़ा के छात्रों एवं एन एस एस विद्यार्थियों के द्वारा क्षेत्र के मुख्य मार्ग सहित भीड़ भाड़ इलाको में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत भारत स्काउट गाइड टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने, प्रथम, द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज लगाने एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करवाने के लिए अनुरोध कर जागरूक भी किया।