बागबहार :- पत्थलगांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरेकेला माकरचुआं में गांव के ही पटवारी अवधेश भगत द्वारा वन विभाग के नर्सरी सहित शासकीय भूमि करीब 10 से 12 एकड़ पर अवैध अतिक्रमण किया है। जिसके विरोध में करीब दो वर्षों से ग्रामीण जन लामबंद हुए हैं,तथा कलेक्टर सहित नेताओं तक इस मामले की जानकारी आवेदन स्वरूप दी जा चुकी है। बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
हद तो तब हो गई जब पटवारी अवधेश भगत द्वारा अपने राजस्व विभाग का खौफ व बल दिखाकर गांव के ही करीब दर्जनो महिला पुरुष के नाम नायब तहसीलदार के माध्यम से समंस जारी कर दस हजार मुचलका जमानत हेतु नोटिस भिजवाया गया नोटिस प्राप्त करने के बाद करीब सैकड़ों महिला-पुरुष सोमवार को सांसद प्रतिनिधि व मंडल महामंत्री चंद्रचूर्ण सिंह बंजारा व भाजपा नेता आनंद शर्मा अखिलेश शर्मा शिवानंद सोनी के नेतृत्व में सांसद गोमती साय के निवास पहुंचे तथा पटवारी की दादागिरी व प्रशासन की चमचागिरी को अवगत कराया, जहां मामले को सुन सांसद गोमती साय भड़क उठी तथा ग्रामीणों के सामने ही जिला कलेक्टर सहित जवाबदार अधिकारी को फोन के माध्यम से बात कर दोषी पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।
इस मौके पर तरेकेला पंचायत के सरपंच कंचन भगत, राम किशोर भगत, रामकरण सहित सैकड़ों महिला-पुरुष सांसद निवास पहुंचे।