*फर्जी नियुक्ति मामले को लेकर सड़क पर उतरा भाजयुमों,बागबहार मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन कहा एफ आई आर नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन।*

 

बागबहार :-भ्रष्टाचार मामले में हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जशपुर जिला आज एक बार फिर भ्रष्टाचार के नए कलेवर के साथ विपक्ष के बीच घिर चुका है ।आदिमजाति कल्याण विभाग जशपुर के पूर्व सहायक आयुक्त एस के वाहने का फर्जी नियुक्ति मामला आज बेरोजगार युवाओं सहित भाजयुमो को सड़क पर उतरने मजबूर कर दिया है। करोड़ों में हुए इस भ्रष्टाचार में कई बेरोजगारों का जहां रोजगार चला गया वहीं कई परिवार सहायक आयुक्त एस के वाहने को दिए नजराने का दंश अब तक झेल रहे हैं ,और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज 24 जनवरी को बागबहार के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम दोषी अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए एफ आई आर करने की मांग रखी गई, तथा जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल ज्ञापन देने पश्चात अपने बयान में कहा कि दोषियों के ऊपर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही ना होने की स्थिति पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।इस अवसर पर भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रीतम शर्मा ,राजा ठाकुर, विनोद प्रजा , सुभाष गौर, शिवम शर्मा ,रघुवीर सारथी, सहित युवा मोर्चा की टीम शामिल रहे।

-->