*प्रशासन के मान मनौल के बाद ज.जा.सु.मंच ने गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे के नीचे शांति पूर्वक बिजली बिल पकड़ कर होने वाले सांकेतिक धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है,परन्तु शासन- प्रशासन को होश में आने की दी है नसीहत..कहा जल्दी हो निराकरण अन्यथा होगी बड़ी आंदोलन*

 

जशपुर:- बिजली विभाग के बिजली बिल से रुष्ठ होकर जशपुर जिले के सन्ना में गणतंत्र दिवस के दिन जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले शांति पूर्वक ढंग से बिजली बिल पकड़ कर होने वाले धरना प्रदर्शन को प्रशासन के मान मनौल के बाद स्थगित कर दिया गया है।

जनजाति सुरक्षा मंच के राकेश गुप्ता ने बताया कि पूरे सन्ना पाठ क्षेत्र में मजदूर,किसान, व्यापारी सभी अनाप शनाप बिजली बिल से त्रस्त हैं।जिसकी शिकायत कलेक्टर,विधायक,सांसद सभी से की जा चुकी है।वहीं पिछले 19 सितंबर2021 को इस विषय पर सन्ना में बड़ी आंदोलन और रैली भी की जा चुकी थी उसके बाद भी प्रशासन होश ने नही था जिस कारण हमने गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे के नीचे बिना हल्ला गुल्ला किये बिजली बिल पकड़ कर बैठने का निर्णय हमने लिया था परन्तु प्रशासन का बार बार आग्रह आने लगा और उनके द्वारा इस विषय मे जल्द निराकरण करने की भी बता कही गयी जिस कारण हमने आज का दिन धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।और जल्दी इस विषय ओर निर्णय नही आता है तो हम पुनः बड़ी आंदोलन करेंगे।

IMG 20220126 WA0084

IMG 20220126 WA0085

IMG 20220126 WA0083

IMG 20220126 WA0082

-->