Jashpur
*Big breking jashpur:–आधी रात को दल से भटके दंतैल ने इस गांव में मचाया उत्पात , दंतैल के चपेट में आया युवक, इस तरह से बचाई अपनी जान, कई घरों को पहुंचाया नुकसान….……..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कोतबा,जशपुरनगर:-जिले के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरंगामाल के आश्रित मोहल्ला भालुमुंडा बरडीपा में भीड़ से बिछड़े एक दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया है.यहां तीन ग्रामीणों के मकानों को धराशाही करते हुये.एक युवक से आमना सामना में युवक के पैरों को घायल किया है.घायल युवक मेघराज यादव ने बड़ी मुश्किल में एक पैर से घसीटकर अपनी जान बचाई है।बताया जा रहा है कि युवक मेघराज यादव लोकसेवा केंद्र में पदस्थ है.और वे कोरंगामाल पंचायत में श्रमकार्ड का काम कर रहे थे।घायल युवक के मुताबिक रात 11 बजे तक श्रमकार्ड का कार्य समाप्त कर वहीं पंचायत केंद्र में सो गया था.रात 3 बजे नींद खुलने के बाद वह अपने घर लौट रहा था.इसी दरम्यान भीड़ से बिछड़े दंतैल का आमना सामना हो गया.और भागते समय गिर जाने से उसके एक पैर बुरी तरह घायल हो गया है।बताया जा रहा है कि ग्रामीण फेकन राम,भगत प्रधान,सहित एक अन्य ग्रामीण के घर को तोड़ते हुये रखे धान को नुकशान करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की सजगता और हो हल्ला से भाग निकला.इसके बाद दंतैल ने तेजराम यादव के बाड़ी में लगे केले के पेड़ को रौंधते हुये सदन महाराज के दरवाजे को तोड़ते हुये खूब उत्पात मचाया है।
मामले की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने सभी घटना स्थल जाकर जानकारी ली है।