Crime
*Big breking jashpur:–युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवती गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात की खिला दी थी दवाई…………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने के मामले में तपकरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना तपकरा क्षेत्र निवासी युवती ने दिनांक 19.02.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनिरूद्ध कुमार सिंह के द्वारा उसे विगत 04 वर्षों से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी के दुष्कर्म करने से पीड़िता गर्भवती हो गई थी, गर्भवती होने से आरोपी द्वारा पीड़िता को दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया, उक्त गर्भपात से पीड़िता कमजोर हो गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में धारा 376(2)(एन), 312 भा.द.वि. एवं 3(2-5) एसटी/एससी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पीड़िता की रिपोर्ट पर एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर थाना तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास में जाकर घेराबंदी कर आरोपी अनिरूद्ध कुमार सिंह को अभिरक्षा में थाना तपकरा लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी अनिरूद्ध कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 20.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. एल.आर.चौहान, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु यादव, आर. 639 दीपक बंजारे, म.आर. 633 मंजू यादव, म.आर. 25 सुनीता केसरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।