Uncategorized
*Big breking:- शासकीय भूमि में मंदिर बनाने को लेकर पनपा विवाद में अब दो परिवार के बीच चला खूनी संघर्ष,दोनों परिवार पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही….एक की हालत गम्भीर किया गया रिफर,वहीं दूसरे पक्ष ने तोड़ दिया कार का सीसा…देखिये वीडियो*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर,सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के छिछली ग्राम से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि बीते कई महीनों से मंदिर बनाने को लेकर चल रहा विवाद में आज दो परिवार आपस मे भीड़ गये और इस कदर भिड़े की दोनों परिवार के एक-एक सदस्य घायल हो गये वहीं एक कि हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसे सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया है।
पूरा मामला आपको बता दें कि ग्राम छिछली में करीब चार माह से एक शासकीय भूमि में मंदिर बनाने को लेकर चल रही विवाद में अब खूनी संघर्ष तक हो गयी है।वहीं मारपीट की शिकायत लेकर आज दोनों पक्ष थाना सन्ना आ कर अपनी अपनी रिपोर्ट दर्ज कराये हैं।वहीं एक पक्ष के सात व्यक्तियों के खिलाफ मामले में पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत एफ.आई.आर भी दर्ज कर लिया है।जिसमें पीड़ित भूपेंद्र यादव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना से इलाज के दौरान अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया है।वहीं दूसरे पक्ष ने भी घटना की शिकायत थाने में लिखवाई है जिसमें दूसरे पक्ष के गाड़ी पर हमला किया गया था जिससे कि उनका कार का सीसा भी फूटा है।वहीं एक विधवा महिला के साथ भी हाथापाई करने की बातें सामने आ रही है।वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच में पुलिस लगी हुई है।
ग्रामीणों का कहना हैं कि ग्राम छिछली में इन दो परिवार के झगड़े से पूरा क्षेत्र दहशत में रहता है।जहां ग्रामीणों को दो फाड़ में भी बांट कर लड़ाने की भी कोशिस लगातार किया जाता है।बताया जा रहा है कि मंदिर का विवाद इस कारण खड़ा हुआ क्योंकि दोनों ही परिवार एक दूसरे से बैर रखते हैं।