*तहसील के राजस्व पटवारी संघ के प्रदीप कुमार नायक बने नए अध्यक्ष, सर्व सहमति से चुने गए निर्विरोध……………..*

 

 

कांसाबेल। राजस्व पटवारी संघ के तहसील कांसाबेल के प्रदीप कुमार नायक को नए अध्यक्ष चुना गया।राजस्व पटवारी संघ जशपुर के तहसील इकाई कांसाबेल में रविवार में राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा कांसाबेल का तहसील अध्यक्ष पद के संबंध में मो.फारूख जावेद (उप प्रांत अध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़) पर्यवेक्षक के अध्यक्षता में केन्द्रीय नर्सरी कांसाबेल में बैठक आहूत किया गया। बैठक में रितेश कुमार गुप्ता ने तहसील अध्यक्ष पद हेतु प्रदीप कुमार नायक का नाम प्रस्तावित किया, प्रस्तावित नाम का मनोज कुमार पैंकरा ने समर्थन किया।उपस्थित शेष 13 सदस्य ललिता भार्गव, फुलजेंसिया टोप्पो, शकुंतला भगत, बृजकिशोर सिंगार, महेश कुमार भगत, विक्की गुप्ता, प्रिया बरेठ, अमित कुमार अनुरागी, बबीता निकुंज, सरिता कुलदीप, ख्रीस्त प्रेमी चम्पा मिंज, अरूण कुमार सिंह एवं दिव्या ज्योति कुजूर ने तहसील अध्यक्ष पद हेतु प्रदीप कुमार नायक का समर्थन किया । राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा कांसाबेल के तहसील अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार नायक को पुनः सर्वसम्मति से चुना गया । निर्वाचित तहसील अध्यक्ष प्रदीप कुमार नायक ने बताया कि जल्द ही तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।।

-->