*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- पिकप में लहसुन के नीचे दबा कर ले जा रहा था मादक प्रदार्थ गांजा पुलिस के नाकाबंदी में गाडी छोड़ भागा चालक मौके पर पुलिस मौजूद …पढ़िए पूरी खबर*

 

 

सिंगीबहार :- शुक्रवार सुबह सुबह लगभग 8:00 बजे पुलिस चेकपोस्ट तोड़ कर भागने वाले पिकप को पुलिस ने कुंजारा से पहले और कसजोरा के बाद नाकाबंदी कर पकड़ा है । जिसमे लहसुन के नीचे टाटा योधा पिकप में मादक पर्दाथ गांजा की बड़ी खेप होने की खबर है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की चालक सड़क पर गाडी छोड़ कर भाग निकलने में कामयाब हो गया है जिसे पुलिस जंगल एवं गलियों की सघन तलाश कर रही है । फिलहाल मौके पर करडेगा चौकी स्टाप कुनकुरी पुलिस थाना प्रभारी भास्कर शर्मा एवं स्टाप बेरियर का स्टाप मौके पर मौजूद है ।

-->