Uncategorized
*आयोजन:– समाज की एकजुटता से ही विकास संभव, समाज में नशा पान को त्याग कर आगे बढ़े युवा– डीडीसी सालिक साय, अखिल भारतीय कंवर समाज के सम्मेलन में पहुंचे समाज के दिग्गज…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaदोकड़ा। यहां के ग्राम पंचायत नक्तिमुंडा द्लहागोड़ा में अखिल भारतीय कंवर समाज का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में क्षेत्र के दिग्गज पदाधिकारी सहित समाज के वरिष्ठ लोग शामिल हुए।अखिल भारतीय कंवर समाज द्वारा जिले भर में इन दिनों समाज के विकास के लिए अंचल स्तर में सम्मेलन आयोजन कर समाज की एकजुटता को लेकर विशेष रूप से पहल की जा रही है, जिसमें बढ़ चढ़कर युवक युवतियों शामिल हो रहे हैं।सम्मेलन में पहुंचे डीडीसी सालिक साय ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज के विकास के लिए लोगों की एकजुटता जरूरी। उन्होंने कहा की इस तरह के सामाजिक सम्मेलन से लोगों में एकजुटता बनती है,साथ ही लोगों में भाई चारा भी बढ़ती है।आगे उन्होंने कहा की समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ नव युवक लोगों को नशा पान से दूर रहने की नसीहत दी।उन्होंने कहा की शिक्षा के बिना समाज व देश का विकास संभव नहीं है,शिक्षा समाज का दर्पण होता है।इस मौके पर भरत साय, भजन साय, ईश्वर साय ने भी अपने संबोधन में समाज के विकास के लिए अपनी अपनी विचारधारा व्यक्त की।सम्मेलन में मुख्य रूप से खगेंद्र साय,विष्णु साय, बाजिन साय, राजनद साय सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।