बागबाहर।जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जिले के बागबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत
शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें सामुहिक दुष्कर्म में तीन बाल अपचारी भी शामिल होना बताया जा रहा है।मामला बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेडे का जहां मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग युवती के साथ 6 लोंगो ने सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेडे गाँव की घटना है जिसमे नाबालिग युवती के साथ छः युवकों में तीन बाल अपचारी भी इस सामुहिक दुष्कर्म में शामिल है,वही घटना को लेकर पीड़िता के शिकायत पर पुलिस के द्वारा छः युवकों को हिरासत में ले लिया है।पूछताछ के दौरान सभी ने अपना अपराध कबूल किये।आरोपियों में शिवा यादव पिता फ़क़ीर मोहन यादव 18 वर्ष ग्राम रेडे,अलीम भगत पिता अलकू साय भगत 19 वर्ष रेडे
राजेन्द्र खलखो पिता कमलेश खलखो उम्र 19 वर्ष वही तीन बाल अपचारी सहित सभी को 376, D 4,6, पोस्को एक्ट के तहत आरोपितों को न्ययालय पेश कर जेल भेजा गया।