कांसाबेल। पढ़ाई में दूरी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर 85 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कमल भगत एवं जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया मौजूद रहे।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधन करते हुए जनपद अध्यक्ष कमल भगत ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन की यह महत्वपूर्ण योजना के तहत सायकल का वितरण किया जा रहा है,जिससे बालिकाओं को स्कूल आने जाने में बहुत ही सुविधाजनक होगी।कार्यक्रम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया गया कि स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण बहुत से छात्र पढ़ाई अधूरी में छोड़ जाते हैं। और वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बीच रास्ते में ही भटक जाते हैं। क्योंकि कई परिवार ऐसे होते हैं जो आर्थिक समस्याओं से जूझते रहते हैं और अपने बच्चों को सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे विद्यार्थी आगे की पढ़ाई करने के बजाय घर में रहना पसंद करते हैं। क्योंकि वह साइकिल खरीद नहीं सकते और साइकिल खरीदने की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह आगे की पढ़ाई अपने गांव तक ही सीमित कर देते हैं।इस लिए शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाएं लाभावनित हो रहे हैं।कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने भी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी।इस मौके पर दिनेश राय ,मुकेश गुप्ता,विजय यादव,ललित जैन,मार्शल एक्का , गोपाल राम एबीईओ,मनोज कुमार वारे,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।