*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने काली पट्टी लगाकर 14 सूत्रीय मांग एवं देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृति के लिए राज्य सरकार का कराया ध्यानाकर्षण……………*

 

कांसाबेल,जशपुरनगर।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की रायपुर में आयोजित हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 25 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रत्येक दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।जिले के कांसाबेल मुख्यालय के जनपद के कर्मचारियों ने भी अपनी 14 सूत्रीय मांग तथा देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृति के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।इस कड़ी में जिले भर के छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सम्बंध एवं सहयोगी संगठनों के सदस्यों ने जिले भर में काली पट्टी लगाकर विरोध दिवस में अपनी सहभगिता दे रहे हैं।

-->