*बिग ब्रेकिंग:– आधी रात को करता था ये काम, सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हुआ इस चोर का कारनामा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार…………….*

कोतबा। आधी रात को ट्रैक्टर में लगने वाली केजव्हील की चोरी करने के मामले में एक आरोपी के यहां से 4 नग केजव्हील बरामद करते हुए गिरफ्तार करने में तुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम महुवाडीह में 28 मार्च की रात को रूपेश पैंकरा के यहां रखे 2 नग एवं लखिम पैंकरा के यहां से 2 नग केजव्हील की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी हो गई थी,जिसकी लिखित शिकायत की थी।शिकायत के बाद तुमला पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गंझियाडीह के व्यवसायी के सीसी टीवी कैमरे में फुटेज के आधार पर पीली रंग की एक छोटा हाथी पिकप में 4 नग केज व्हील लोड कर ले जाते हुए दिखाई दिया,जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए चिकनीपनी के कबाड़ व्यवसायी करने वाले आरोपी भरत दास के रूप में पहचान की गई ,जिसके बाद पुलिस ने उसके यहां दबिश देकर 4 नग केज व्हील एवं वाहन बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 379 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

-->