Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Uncategorized

*कलेक्टर जनदर्शन में हुए शिकायत पर पंचायत सचिव के ऊपर लगे वित्तीय अनियमितता आरोप को लेकर सामने आई बीडीसी एवं पूर्व सरपंच और कह गए ए बात आखिर क्यों पंचायत के सारे विकास कार्य हैं ठप …..? पढिए पूरी खबर*

Published

on

IMG 20220402 WA0209

 

 

सिंगीबहार:- जिले के नागलोक फरसाबहार से ग्राम पंचायत- पुराईनबंध में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है । सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप पैंकरा एवं पंचो ने जशपुर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन शौप कर लिखित शिकायत की है । ज्ञापन में लिखा है कि , ग्राम पंचायत – पुराईनबंध के पूर्व सचिव श्रीमति – गंगोत्री सिंगार ने विगत वित्तीय वर्ष 2009 से 2021 -22 तक उक्त पंचायत में पदस्थ थी । सरपंच एवं पंचो ने आरोप लगाया है कि , आज दिनांक तक सरपंच को विधिवत कार्य प्रभार एवं पंचायत की सम्बन्धित उल्लेखित दस्तावेज प्रदान या प्रस्तुत नही किया गया है ।और न ही अवगत कराया गया है । वही वित्त जानकारी आय व्यय लेखा जोखा का मदवार व्यवरा पारदर्शिता स्वरूप चाही गई है । पर सम्बन्धित सचिव द्वारा इसकी जानकारी नही दी गई है । वही आरोप लगाते हुए सरपंच एवं पंच ने ज्ञापन में कहा है कि एसबीएम के तहत शौचालय निर्माण में हितग्राही संख्या 244 में 222 का ही बन सका है । वही ईंट रेत मटेरियल का भुगतान अब तलक तक नही हो सका है । वही आरोप है कि सम्बंधित पूर्व सचिव जानकारी सार्वजनिक नही देती थी । जिसके चलते ग्राम पंचायत में विकास कार्य के साथ पंचायत कार्यकारणी प्रभावित हुआ है । वही सरपंच ने अपने ईंट एवं रेत के भुगतान को लेकर 82000 नही देने का आरोप लगाया है ।

■ अनियमितता मामले में जब हमने सम्बन्धित सचिव श्रीमति गंगोत्री सिंगार से जानकारी ली तो मामले में एक नया मोड़ आया उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं ग्राम पंचायत पुराईनबंध में 2011अक्टूबर से पदस्थ हुई थी। और सरपंच के द्वारा मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है । और बे वजह मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है । सरपंच के द्वारा मुझे डरा धमका कर कई बार पेमेंट निकाल कार्य नही किये गए हैं। वही मेरे खिलाफ पंचो को भड़का कर मुझे टॉर्चर किए जा रहे है । मेरे एवं भूतपूर्व सरपंच सन्तोष पैंकरा के द्वारा ईंट एवं रेत का भुगतान किए जा चुके है । मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार हैं ।

■ शौचालय निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही बरती गई है । सभी भुगतान पहले ही कर चुके है । साथ ही 82 हजार भुगतान बकाया को लेकर पूर्व सरपंच सन्तोष पैंकरा ने कहा कि सभी घरों में शौचालय निर्माण कराये गए हैं । 244 में से 222 बनने की शिकायत वर्तमान सरपंच एवं पंचो द्वारा की गई है । पर इंद्रावास के साथ बने शौचालय की गिनती करने वर्तमान सरपंच पंच भूल गए हैं । और अब ग्राम पंचायत – पुरइनबंध में गौठान से लेकर सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं । और वर्तमान सरपंच प्रदीप पैंकरा एवं पंचो द्वारा मुझे एवं सचिव को बदनाम करने षड्यंत्र रचे जा रहे है ।

■ वर्तमान सरपंच एवं पंचो द्वारा पंचायत में हुए वित्तीय अनियमितता को लेकर कलेक्टर जशपुर के पास शिकायत की गई है । मामले की जानकारी ग्रामीणों से मिली है । और ग्रामीणों के द्वारा कई बार मेरे पास फोन के माध्यम से सूचना आती रही है साथ ही मुझे खुद अपने क्षेत्रीय दौरे में सुनने को मिलता है कि सरपंच /सचिव एवं पंचो के आपसी मदभेद में ग्राम पंचायत – पुराईनबंध में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं ।

श्रीमति – नेत्रो देवी यादव
जनपद पंचायत सदस्य
सुंड़रू / पुरइनबन्ध /घुमरा/समड़मा
जनपद पंचायत – फरसाबहार

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement