जशपुरनगर। समाज में हो रहे धर्मातंरण से चिंतिंत जिले भर के विश्वकर्मा समाज के लिए बुधवार को एकजुट हो कर जशपुर पहुंचे। यहां विजय विहार पैलेस में घर अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से अपने समाज की अस्तित्व की रक्षा करने की गुहार लगाई। इस दौरान इस समाज के लोगों ने धर्मांतंरण करा रहे लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए,प्रबल को ज्ञापन भी सौंपा है। फरसाबहार ब्लाक के बोखी से आए घूरन विश्वकर्मा ने बताया कि पूरे जिले में धर्मांतंरण कराने वाले विधर्मियों द्वारा विश्वकर्मा समाज को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि आर्थिक,शैक्षणिक और सामाजिक रूप से कमजोर होने के कारण समाज के लोग विधर्मियों के झांसे में आकर अपने पुरखों के धर्म से विमुख होते जा रहें हैं। बीमारी के इलाज और सुख दुख में साथ देने का सब्जबाग दिखा कर,धर्मांतंरण करा रहें हैं। ग्राम बाम्हनमारा से आए कलेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि समाज के लोगों को तोड़ने के लिए विधर्मियों ने धर्मांतंरण करने वाले लोगों को बड़े पदों पर बैठा दिया है। समाज और धर्म से विमुख् हुए यहीं लोग,मतांतरण कराने में लगे हुए हैं। चक्रधर विश्वकर्मा का कहना था कि विधर्मियों का दबाव इतना अधिक है कि समाज का संगठन तैयार करने की उनकी कोशिश अब तक सफल नहीं हो पाई है। जब भी वे संगठन और समाज के सदस्यों की गणना करने की कोशिश करते हैं,उन्हें डराने धमकाने वाले पहुंच जाते हैं। धर्मांतंरण से चिंतिंत विश्वकर्मा समाज के लोगों को प्रबल ने आश्वस्त करने हुए कहा कि जल्द ही फरसाबहार सहित पूरे जिले में मतांतरण के खिलाफ जिले में घर वापसी अभियान तेज किया जाएगा। उन्होनें कहा कि मतांतरण के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होने की जरूरत है। धन और चंगाई सभा का पैंतरा आजमाने के बाद,इन दिनों विधर्मी बाहुबल का प्रयोग करने की कोशिश कर रहें हैं। यह जिले की शांति व्यवस्था के लिए खतरे का संकते हैं। उन्होनें बताया कि विश्वकर्मा समाज को मिल रही धमकियों पर चिंता जताते हुए,उन्होनें इस मामले पर पुलिस प्रशासन से चर्चा करने की बात भी कही है।
