सिंगीबहार:- शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामला तपकरा पुलिस थाना तपकरा के ग्राम पंचायत – सिंगीबहार निवासी बघियाकानी जिला जशपुर की है । मिली जानकारी अनुसार दिनांक 07.04.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि अप्रैल 2019 में पीड़िता का आरोपी से परिचय हुआ और दोनो आपस में फोन से बात करने लगे और दिनांक 10.04.2019 को पीडिता अपने घर में अकेली थी उसी दौरान आरोपी पीडिता के घर आया और पीडिता को अकेला पाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद आरोपी पीडिता के घर लगातार आता जाता था । उस दौरान भी शारीरिक संबंध बनाता था और वर्ष 2020 मे आरोपी पीडिता को साथ मे केरल ले गया जहां अपने साथ मे 3- 4 माह रखा था , उस दौरान आरोपी के द्वारा पीडिता के साथ दैहिक शोषण करते रहा जिससे पीडिता गर्भ में हो गई थी । गर्भ ठहरने की बात आरोपी को पता चलने पर पीडिता को बहला फुसलाकर उसे गर्भपात की गोली खिला दिया । जिससे पीडिता का गर्भपात हो गया और दोनों वापस घर आ गये तथा मार्च 2022 में आरोपी पीडिता को तमिलनाडू साथ में ले गया जहां दोनों करीब 20-25 दिन तक साथ मे रहे उस दौरान भी आरोपी के द्वारा पीडिता के साथ दैहिक शोषण किया । और आरोपी पीडिता को तमिलनाडू मे छोडकर घर वापस आ गया । यह बात पीडिता को ज्ञात होने पर पीडिता स्वयं तमिलनाडू से वापस घर आ गई , पीडिता के घर आने के पश्चात पीडिता को पता चला कि आरोपी किसी दुसरे लड़की से शादी करने वाला है और पीडिता को शादी करने से इंकार कर दिया है । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है तथा पीडिता का महिला चिकित्सक से शारीरिक परीक्षण कराया गया है , महिला चिकित्सक के द्वारा पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाये जाने की पुष्टि की है । तथा विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण गवाहों का कथन लिया गया है तथा आरोपी खगेश्वर राम को हिरासत में लेकर शारीरिक परीक्षण कराया गया है । आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने तथा गिरफ्तारी का पर्याप्त आधार पाये जाने से गिरफ्तारी पत्रक के दिनांक 07.04.2022 को गिरफ्तार किया गया प्रकरण की उक्त विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी उप निरी . एल.आर. चौहान प्र . आर . 404 सुरेश लकडा म . प्र . आर . 356 प्रेमिका कुजूर आर 568 राजेन्द्र रात्रे आर . 587 सन्तु राम यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
