*Jashpur Big Breaking: हटाये गए ओपन परीक्षा केंद्र के प्रभारी,शिकायत पर डीईओ ने की कार्रवाई,एक शिक्षक के विरुद्ध भी डीईओ ने दिया ऐसा आदेश…….*

 

 

जशपुर नगर। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने राज्य ओपन परीक्षा केंद्र के प्रभारी,शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जारी किए गए आदेश में डीईओ ने व्याख्याता डीआर पटेल को तत्काल केंद्राध्यक्ष का प्रभार सौपने का निर्देश,निवर्तमान केंद्राध्यक्ष श्री राठौर को दिया है।। इसके साथ ही इस आदेश में जिला शिक्षक अधिकारी ने प्राचार्य एमएस राठौर और इसी संस्था के एक व्याख्याता अरविंद कुमार श्रीवास को परीक्षा अवधि के दौरान संस्था में उपस्थित न रहने का निर्देश भी दिया है। जारी आदेश में शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने का उल्लेख भी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ओपन परीक्षा का यह केंद्र बीते कुछ सालों से खूब चर्चा में रहा है। कोरोना संकट से पहले हुए परीक्षा के दौरान एक ऑडियो क्लिप भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था। लेकिन मामला को रफा दफा कर दिया गया था। डीईओ द्वारा की गई कार्रवाई की जिले भर में खूब चर्चा हो रही है।

IMG 20220408 213411

-->