जशपुर : – जिले के फरसाबहार में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जो कि ग्राम पंचायत सरकारी पुराने भवन में बिजली ऑफिस के पास संचालित है । जिसे बैंक के महा प्रबंधक उच्च अधिकारियों द्वारा भवन में जगह की कमी एवं जर्जर अवस्था मे होने कारण अन्य जगह बैंक की विधिवत निविदा सूचना जारी कर स्थान्तरित कर सुचारू रूप से संचालन करने की व्यवस्था कर रहे हैं।वही दूसरी और स्थानीय युवाओ द्वारा बैंक के जगह स्थान्तरित करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए । नए भवन में संचालन न हो कर के बाधा डाल रहे जिससे सारे टेक्निकल से सम्बंधित मटेरियल , बैंक से जुड़े जरूरी दसतावेज सड़क के किनारे पीकप वाहन में लोड घण्टो से पड़े है । और पुलिस मौके पर पहुंच कर भी कुछ नही कर सकी है और विवाद उत्तपन होने कारण अभी तक उच्चाधिकारियो द्वारा चयनित नवीन भवन पर ताला जड़े हुए हैं । जिससे बैंक के कार्य मे बाधा उत्तपन हो रहे ।
कृष्ण गोपाल सिंह ग्रामीण बैंक मैनेजर फरसाबहार ने कहा कि हमने बैंक सिप्टिंग को लेकर पुलिस थाना फरसाबहार में सूचना 4 दिन पूर्व में दिए हैं फिर भी सुरक्षा में चूक होने कारण हम बैंक सिप्टिंग का कार्य नही कर पा रहे हैं । और घण्टो से पीकप वाहन में कई जरूरी दस्तावेज के साथ जरूरी सामान पड़े हुए हैं ।
मामले को लेकर पुलिस थाना प्रभारी फरसाबहार से हमने सम्पर्क साधना चाहा पर कही बाहर दौरे में होने कारण उनसे खबर लिखने तक सम्पर्क नही हो सका है ।
