*मोर जशपुर मोर जिंदगानी नाम से शुरू होगा जशपुरिया जल सत्याग्रह……जशपुर के नागरिकों एवं जिला प्रशासन के सँयुक्त तत्वाधान में सभी नागरिकों से शामिल होने की अपील…कल सुबह होगा जल सत्याग्रह…..*

IMG 20220514 WA0182
जशपुरनगर:- मोर जशपुर मोर जिंदगानी स्लोगन के साथ शुरू होगा जशपुर जल सत्याग्रह ।इस हेतु जशपुरिया जनता और जिला प्रशासन के सँयुक्त तत्वाधान में गम्हरिया बाकी नदी पुल के निकट वृक्षारोपण एवम श्रमदान कर बाकी नदी की सफाई की जाएगी। इस हेतु पूरी तैयारी की जा चुकी है पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले वनमित्र इस हेतु समस्त नागरिकों का आह्वान सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं। ग्राउण्ड जीरो बेब न्यूज पोर्टल भी आप सभी नागरिकों से आह्वान करता है कि आप भी कल दिनांक 15 मई 2022 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे इस जशपुरिया जल सत्याग्रह में अवश्य शामिल होकर अपने जन्मभूमि एवम कर्मभूमि का कर्ज अदा करें।

-->