*बटाईकेला को मुख्यमंत्री ने दी कई सौगात,महादेव डांड़ में पुलिस चौकी और कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम,के साथ कि ये घोषणा…..*

 

जशपुर नगर। प्रदेश स्तरीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के बटाईकेला गांव पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास की की बड़ी सौगातें दी हैं। इनमेंप्रेमनगर में घुघरी नदी पर एनीकट निर्माण।महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण दोकड़ा ग्राम में 32 केवी उपकेंद्र । डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास।खुटेला ग्राम में नवीन स्कूूल भवन ।कांसाबेल ब्लाक में इंडोर स्टेडियम।बटईकेला में 25 लाख रूपए का सामुदायिक भवन।महादेवडांड में पुलिस चौकी की घोषणा। इससे पहले बटाईकेला पहुँचे मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।

-->