Jashpur
*राधा-कृष्ण वेशभूषा श्रृंगार व गीता श्लोक गायन का आयोजन, छत्तीसगढ़ की अग्रशील संस्था समग्र ब्राह्मण परिषद् के द्वारा समाज के सभी वर्गों के बच्चों हेतु राधा-कृष्ण वेशभूषा श्रृंगार के साथ गीता के श्लोकों का गायन पाठ का भव्य रूप आयोजन…*
Published
3 years agoon
रायगढ़। अच्युतानंद भगवान श्री कृष्ण जी के अवतरण दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की अग्रशील संस्था समग्र ब्राह्मण परिषद् के द्वारा समाज के सभी वर्गों के बच्चों हेतु राधा-कृष्ण वेशभूषा श्रृंगार के साथ गीता के श्लोकों का गायन पाठ का भव्य रूप से ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी वर्ग के बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जहाँ कृष्ण का वेश धर कर सबका मन मोह लिया वहीं नन्ही बालिकाओं ने राधा व गोपिकाओं के वेश में सुंदर छवि का मनमोहनी रूप दिखाया । बच्चों के ऐसे सुंदर-सजीले मनभावन वेशभूषा ने सबके चित्त को हर लिया । कुछ बच्चों ने साक्षात् भगवान कृष्ण के मुखारविंद से निकली गीता के श्लोकों का कर्णप्रिय मधुर गायन की प्रस्तुति देकर अपनी कला व प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया ।
समग्र ब्राह्मण परिषद् सामाजिक संस्था समय-समय पर विभिन्न प्रकार का आयोजन कर समाज के हर वर्ग को अपनी कला और प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती रहती है । बात चाहे देश,धर्म, तीज,त्योहार किसी की भी हो , संस्था हर शुभ अवसर पर धार्मिक, सामाजिक, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन करवा कर समाज में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है । समाज के असहाय, ज़रूरतमंदों की भी समय-समय पर सहायता कर संस्था समाज के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करती है ।
विशेष रूप से तीज-त्योहारों पर संस्था के माध्यम से कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए भांति-भांति के कार्यक्रम करवाए जाते हैं जिसमें लोगों की हर्षोल्लास के साथ भागीदारी होती है । इसी कड़ी में ही जन्माष्टमी के के पावन अवसर पर संस्था के द्वारा राधा-कृष्ण वेशभूषा श्रृंगार व गीता श्लोक गायन का आयोजन किया गया ।जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की अभूतपूर्व सहभागिता रही जिससे अत्यंत सफ़ल कार्यक्रम का आयोजन संभव हो सका ।
कार्यक्रम को मिली आशातीत सफ़लता के पीछे संस्था के पदाधिकारियों की मेहनत भी शामिल है , जिन्होंने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
हम समग्र ब्राह्मण परिषद् के उन सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को करवाने और सफ़ल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी ।