*big breking jashpur:– गांजा तस्करी कर रहे तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, ओडिशा से प्रयागराज ले रहे थे बड़ी मात्रा में गांजा…………….*

 

सिंगीबहार:- जशपुर जिले में गांजा तस्करी करते तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जशपुर की तपकरा पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ओडिशा से अवैध गांजा की तस्करी कर प्रयागराज उत्तरप्रदेश ले जाने की फिराक में था. आरोपी के पास से पुलिस ने एक महेन्द्रा स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की है. स्कॉर्पियो से 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 10.50 लाख है. थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि “अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की टीम चेकपोस्ट नामनी पर हर एक वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस को बुधवार को ओडिशा से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर प्रयागराज उत्तरप्रदेश ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी. तपकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेक पोस्ट नामनी ऊपरकछार घेराबंदी कर कार्रवाई करने की तैयारी में थी कि वहां से तस्कर चकमा दे कर भाग निकले अंत मे उन्हें खोजबीन पीछा करते एक जंगल मे स्कॉर्पियो एवं तस्कर को गिरफ्तार तपकरा पुलिस ने की है. स्कॉर्पियो के पीछे डिक्की में 4 बोरी में 105 किलो छुपा कर गांजा रखा गया था. गांजा का वजन 105 किलो है. जिसकी कीमत तकरीबन 10.50 लाख है.” आरोपी महेश कुमार यादव पिता -हीरालाल यादव उम्र 29 वर्ष निवासी श्रीनाथपुर थाना पट्टी जिला – प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश , वीजेन्द्र, प्रतापसिंह ,पिता-शशिप्रकाश सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी सराई बदलापुर थाना बदलापुर जिला – जौनपुर उत्तरप्रदेश, नरेंद्र शर्मा पिता-श्रीराम शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ओंका थाना -बक्सा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की धरपकड़ में विशेष रूप से प्रभारी एल आर चौहान ,सउनि. जयनंदन मार्बल,सउनि.हेमपाल सिंह,सउनि.समुदन टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेश कुजूर, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक सन्तु राम यादव,आरक्षक अनिल पैंकरा, आरक्षक शैलेन्द्र मिंज, अविनाश लकड़ा, परवीन टोप्पो,विमल भगत, थोमश तिर्की,एवं अन्य स्टाफ की सरहानीय भूमिका रही । पुलिस चेकपोस्ट बेरियर में चकमा दे कर तेज गति में भाग निकलने की तस्करों की कोसिस नाकाम रही भागने वाले तीनो तस्करो को तपकरा पुलिस की टीम ने सिंगीबहार बघियाकानी जंगल से गिरफ्तार किया है । तस्कर सिंगीबहार सडहोरा जंगल में आम पेड़ के नीचे स्कॉर्पियो को खड़ी कर भाग जंगल मे छिपे थे तभी तपकरा पुलिस की टीम ने तीनों तस्करो को जंगल से अपने गिरफ्त में ले लिया ।

-->