*Big breking jashpur :- स्कॉर्पियो के बाद आज नमक की बोरियों के बीच लदे बोलेरो पिकअप में लगभग 4 क्विंटल गांजा के साथ 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में….. पढिए पूरी खबर*

सिंगीबहार:- गुरुवार को तपकरा पुलिस ने फिर एक महेंद्रा बोलेरो में नमक के बिच गांजा की तस्करी करते दो आरोपी के साथ लगभग 4 क्विंटल मादक प्रदात गांजा अपने गिरफ्त में लिया है । उड़ीसा की सीमा से लगे हुए नामनी बैरियर के पास तपकरा पुलिस ने आज फिर से गाँजे का बड़ा खेप पकड़ा है। बताया जा रहा है कि गाँजा बोलेरो पिकअप में लोड था और गाँजे की बोरियों के उपर नमक की बोरियां रखी हुई थीं। नामनी बैरियर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब बोलेरो पिकअप की तलाशी ली तो नमक की बोरियों के भीतर गाँजे की 14 बोरियां थी जिसमे करीब 4 क्विंटल गांजा होने का अनुमान लगाया जा रहा है । थाना प्रभारी तपकरा एल आर चौहान ने बताया कि गाँजे की बोरियां और 2 लोगो को पिकअप के साथ अपने कब्जे में ले लिया गया है। कल और आज में लगभग 5 क्विंटल गांजा और एक स्कॉर्पियो एवं बोलेरो पीकप जप्त की है । ओडिसा से अम्बिकापुर खपाने ले जा रहे थे ।

-->