Chhattisgarh
*नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पर साधा निशाना, कहा समस्या जस की तस मुख्यमंत्री कर रहे केवल पॉलिटिकल पर्यटन……..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को पूरी तरह से असफल बताते हुए कहा कि यह एक इवेंट शो है। जिसे कथित तौर पर सफल करने में प्रशासन जुट जाती है और वहां पर आए आवेदकों को पहले ही बता दिया जाता है कि मुख्यमंत्री के साथ किस तरह का संवाद करना है। जिस तरह से कार्यक्रम में भव्यता के नाम पर भारी खर्चा किया जा रहा है इससे स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम केवल दिखावा है और हर जगह मुख्यमंत्री बघेल केवल एक ही तरह से बातें कहते हैं और वही दृश्य दिखाई जाती है जिसमें उनके इवेंट प्लानर पहले से ही तय रखते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री जन दर्शन में प्रदेश वासियों ने अपनी समस्याओं को रखा था जिनके निराकरण को लेकर अब तक कुछ भी नहीं हुआ है और एक बार फिर से समस्या के समाधान के नाम पर प्रदेशवासियों को छला जा रहा है। जिस तरह से मुख्यमंत्री लाव लश्कर के साथ जिलों का दौरा कर रहे हैं उसका कुछ भी लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है। मानो ऐसा लगता है कि अपनी दिल्ली से समय बचाने के लिए मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश में पाॅलिटिकल पर्यंटन में निकल जाते है। जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है।