*big breking jashpur:– सीमांकन करने मौके पर पहुंचे पटवारियों पर आवेदक पक्ष के लोगों ने ही कर दिया हमला, पटवारियों की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज, सभी आरोपी फरार, पुलिस ने कहा जल्द होगी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी…….*

कोतबा/जशपुर:- जमीन सीमांकन करने गये पटवारियों के संयुक्त टीम पर आवेदकों ने ही हमला बोल दिया।बताया जा रहा हैं कि आवेदकों को संतुष्ठ करने के लिये सीमांकन कर रहे पटवारियों द्वारा चालु नक्शा के आधार पर दो तरफ से माप कर तीसरे और से माप कर रहे थे।इसी दरम्यान लगभग पांच लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। मामला बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छातासराई का हैं।मामले को लेकर पीड़ित पटवारी और उनके संघ ने बागबहार थाने में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं। IMG 20220629 WA0011

जानकारी के अनुसार जमीन नापने गए शासकीय कर्मचारियों पटवारियों ने बागबहार थाने में ग्रामीणों के विरुद्ध आवेदन देकर शासकीय कर्मचारी को धमकी देने सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने सरकारी कर्मचारी के सरकारी कार्य में बाधा डालने जान से मारने के प्रयास से गंभीर रूप से चोट पहुंचाने ड्यूटी के दौरान गाली गलौज कर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करने गुहार लगाई है।पटवारियों द्वारा दिए लिखित आवेदन में पुलिस को बताया है कि रविकान्त सोनी पिता लक्ष्मीकान्त सोनी पं.ह.नं.31 मुख्यालय महेशपुर में पदस्थ है। दिनांक 28/06/2022 को ग्राम घातासराई प.ह.नं.30 रा.नि.म. लुडेग उप तहसील बागबहार तहसील पत्थलगांव में न्यायालय नायब तहसीलदार उप तहसील बागबहार के ज्ञापन क्रं.19 / वाचक / 2021-22 नागबहार दिनांक 1/06/2022 के परिपालन में प.ह.नं.30 एवं प.ह.नं .19 नाम क्रमश : रविकान्त सोनी व अमिलाल राठीया संयुक्त टिम बनाकर सिमांकन हेतु आवेदक जिलाराम पिता मुनूराम एवं ग्रामवासियों को पूर्व सूचना देकर ग्राम में उपस्थित होकर मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों एवं आवेदक के समक्ष आवेदक द्वारा आवेदित भूमि खसरा नंबर 430 / 17- / क रकबा 0.040 हे . भूमि का सिमांकन कार्य प्रारंभ कर दो दिशा से भूमि को चालू नक्शा के आधार पर नाप कर अन्य दिशा से नाप प्रारंभ कर रहे थे कि इसी बीच आवेदक लिलाराम पिता मुनु एवं उसके परिवार के सदस्य महेन्द्र पिता लीलाराम रामेश्वर, हिमादी पिता मुनराम सभी जाति महकूल निवासी ग्राम छतासराई के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलोच करना प्रारंभ कर दिये साथ हि हमारे मना करने पर मारपीट करना प्रारंभ कर दिये । चारों लोग मिलकर हमारे सिमांकन कार्य को रुकवा दिये एवं मुझे ( रविकान्त सोनी ) जान से मारने की धमकी देते हुए गंभीर रूप से चोट पहुंचाते हुए मारपीट किये ।अमिलाल राठिया पटवारी द्वारा बीच बचाव किये जाने पर उनके साथ भी धक्का मुक्की कर मारपीट किये । उपरोक्त कृत्य को ध्यान में रखते हुए अपराधीगण लीलाराम महेन्द्र , रामेश्वर , हिमादी के उपर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।मामले को लेकर पटवारी संघ में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।उन्होंने इसकी सूचना जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक जशपुर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव नायब तहसीलदार बागबाहर व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष को प्रेषित किया है। मामले को लेकर थानाप्रभारी बागबहार जनकराम कुर्रे ने बताया कि पटवारियों द्वारा कल शाम को लिखित शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही हैं जल्द ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

-->