*big breking jashpur:– आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता की मौत, बेटे की हालत नाजुक, बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे ………*

 

सिंगीबहार :- जिले के नागलोक क्षेत्रों में मौसम खराब होने के साथ ही व्रजपात होने की घटनाए भी शुरु हो गई है। फरसाबहार ब्लाक मुख्यालय अपने निजी काम से गये पिता पुत्र अपने घर लवाकेरा वापस लौट रहे थे तेज बारिश होने कारण पिता पुत्र तुबा चौक के पास बरगद के नीचे ठहरे हुए थे । तभी ब्रजपात के चपेट में आने से पिता जगरनाथ बर्लिया निवासी लवाकेरा रेंगारमुंडा का रहने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही पुत्र का स्थिति भी ठीक नही है जिसे ग्रामीणों के मद्त से फरसाबहार अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार जारी है । गांव वापस आ रहा ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इस घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके पुत्र भी गंभीर रुप से घायल है,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

-->