IMG 20220703 WA0021

*big breking jashpur:– गांजे की तस्करी मामले में संलिप्त परिवहन मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नमक की बोरी के नीचे बड़ी मात्रा में की जा रही थी गांजा की तस्करी………..*

सिंगीबहार। मादक पदार्थ गांजा परिवहन में संलिप्त वाहन मालिक को जिले के तपकरा पुलिस ने ग्राम धनगंवा सुकरी थाना गांधीनगर जिला सरगुजा से गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी अनुसार ओडिसा सिमा क्षेत्र पर स्थापित पुलिस चेकपोस्ट नामनी ऊपरकछार में ओडिसा की और से आ रही सफेद कलर की बोलेरो पीकप क्रमांक यूपी 64 बीटी 2028 को सघन जांच किया था जिसमें नमक के नीचे लोड कर मादक पर्दाथ गांजा 426 किलो680 ग्राम कीमती 42लाख 60 हजार रु. तथा घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । वही आज संलिप्त पीकप मालिक राजकुमार केंवट पिता मनोहर राम उम्र 28 वर्ष निवासी धनगंवा सुकरी सरगुजा से तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी वाहन मालिक की गिरफ्तार कार्यवाही करने में विशेष रूप से थाना प्रभारी एल.आर. चौहान , आरक्षक राजेन्द्र रात्रे ,आरक्षक सन्तु राम यादव एवं अन्य स्टाप की सराहनीय भूमिका रही ।

-->