Jashpur
*big breking jashpur:–ठेले में रखकर कर रहा था आरोपी गांजा की बिक्री,पहुंच गई आबकारी विभाग की टीम,छापेमार कार्यवाही करते हुए डेढ़ किलो से अधिक गांजा बरामद,आरोपी को भेजा जेल ……………*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर । मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सचिव सह आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा मादक पदार्थों के विक्रय, परिवहन, धारण पर नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में विगत दिवस को दुलदुला थाना क्षेत्रांतर्गत में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम लोरो डोफा मेन रोड थाना दुलदुला निवासी रूपेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता के ठेला कब्जे से 1.600 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर आज न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री शशिकला पैकरा, आरक्षक श्याम सुन्दर सिंह, रामलाल भगत ,सुभाष कुजूर, त्रियक्ष सलाम,मदन गुप्ता, महिला सैनिक पूनम टोप्पो का सक्रिय योगदान रहा।