Jashpur
*जड़ी बूटी दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में स्थापित हुआ हर्बल गार्डन………न्यायाधीशों और स्कूली बच्चों के साथ पतजंलि योगपीठ के सदस्यों ने औषधिय पौधों का किया रोपण…….।*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।पतजंलि योग पीठ के निर्देश पर 4 अगस्त को जशपुर में जड़ी बूटी दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें जिला एवम सत्र न्यायालय परिसर में हर्बल गार्डन की स्थापना करते हुए आंवला,हर्रा, बहेरा, गिलोय, सदाबहार,सतावर सहित विभिन्न औषधिय पौधों का रोपण जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया, कुटुंब न्यायालय की न्यायाधीश ,अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश के पी एस सिंह भदौरिया ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डमरूधर चौहान ,न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल चौहान ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेश राज सहित पतजंलि योग पीठ के जिलाध्यक्ष शिवानन्द मिश्रा, गणेश मिश्रा ,सपना जैन ,सविता मिश्रा ,अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डेय सहित शिशु मंदिर ,जशपुरांचल स्कूल के शिक्षक एवम छात्र उपस्थित थे।
पौधा रोपण के पश्चात वन विभाग के सभा गृह में जड़ी बूटी परिचय एवम क्षेत्र के श्रेष्ठ वैद्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें वैद्य बानेश्वर भगत, रामदयाल मांझी, चमरू राम ,जयनाथ राम सहित अन्य वैद्यों को श्रीफल एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शिवानन्द मिश्रा ने कहा कि वनों में ही सब कुछ है और हम वनों को ही नष्ट करना चाह रहे हैं।उन्होंने कहा कि जो वन जाता है वह बन जाता है।भगवान श्री राम वन गए तो बन गए ।महेश राज ने कहा कि धरती में कोई ऐसा पौधा नहीं है जिसमें औषधिय गुण नहीं है लेकिन जनकारी के अभाव में हम उन्हें नष्ट करते जा रहे है और इसके जानकार वैद्य हैं जिनका सम्मान हमें करना होगा और तभी वे हमें पौधों के औषधिय गुणों से परिचित कराएंगे।रामप्रकाश पांडेय ने कहा कि कोरोना काल मे पूरी दुनिया आयुर्वेद के शरण मे आई थी और तब सबको आयुर्वेद की ताकत का अंदाजा हुआ था ।इसलिए आने वाली पीढ़ी को भी अपने आसपास की जड़ी बूटी एवम वैद्यों से परिचित रहना चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए ।सभा का संचालन गणेश मिश्रा ने किया आभार प्रदर्शन जशपुर रेंजर श्री सक्सेना ने किया ।