Jashpur
*कलेक्टर ने सन्ना और बगीचा तहसील का किया निरीक्षण, बगीचा तहसील के रीडर जयपाल बरुवा को कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित करने के दिए निर्देश, अधिवक्ताओं ने कहा कि दौरे से मिली राहत, उनके बैठने की होगी व्यवस्था…….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर 04 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज सन्ना तहसील और बगीचा तहसील कार्यालय का निरीक्षण करके राजस्व प्रकरण की जानकारी ली और आवेदन का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बगीचा तहसील कार्यालय के रीडर से एक-एक करके प्रकरण की जानकारी ली। रीडर ने कई प्रकरणो को दर्ज नहीं किया गया था और लंबित प्रकरण को निकालकर बताया नहीं गया था। कलेक्टर ने बगीचा तहसील के रीडर जयपाल बरुवा को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के. एस. मंडावी बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी और बगीचा जनपद सीईओ विनोद सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सन्ना तहसील कार्यालय के बाहर चबूतरा बनाने के निर्देश दिए है और जितने भी लंबित प्रकरण है उनकी सूची तहसील कार्यालय के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए है साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा गया।