IMG 20220902 121529

*गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरिया की नारा से गूंजा नगर, विसर्जन के दौरान युवाओं ने खेली जमकर होली……………*

दोकड़ा। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों श्री गणेश पूजा की धूम मची हुई है,जगह जगह बड़े बड़े भव्य पंडाल बनाकर मनमोहक झांकियां सजाई गई है,यहां के कांसाटोली ,मंदिर पारा तथा गरीयादोहर में श्री गणेश जी मूर्ति स्थापित कर बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव को मनाया जा रहा है, खास कर युवा वर्ग के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रही है।संध्या में बेला में आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भगवान श्री गणेश जी का दर्शन करते हुए पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।भजन संध्या में मशहूर कलाकारों द्वारा अनेक भजनों से भक्त भाव विभोर होकर गणेश जी की भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं।वहीं आज शुक्रवार को गरीयादोहर में स्थापित श्री गणेश जी की मूर्ति का धूमधाम से जुलूस निकाल कर मैनी नदी तट में विसर्जन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा वर्ग एवं छोटे बच्चे शामिल होकर नगर भ्रमण के साथ जमकर होली खेली।

-->