Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*डिलिसटिंग के विरोध में ईसाई आसिवासी महासभा ने निकाली रैली,कहा – इससे खत्म हो जाएगी पांचवी अनुसूची,पढिए,इस महारैली की पूरी रिपोर्ट………….*

Published

on

Picsart 22 09 04 17 53 16 183

कांसाबेल। ईसाई आदिवासी महासभा, इकाई कांसाबेल के तत्वधान में आज 4 सितम्बर 2022 को विशाल रैली और आम सभा का आयोजन किया गया।हजारों लोग पारंपरिक वेष भूषा में दीन पालिका हाई स्कूल मैदान में आम सभा के लिए एकत्र हुए। सभा का आरंभ संविधान की उद्देशिका के वचन से हुआ। संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर व माननीय जयपाल सिंह मुंडा के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर सम्मान प्रकट किया गया। तत्पश्चात वक्ताओं, अतिथियों और समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया। आज के वक्ता श्री राजेश पैंकरा, डॉ पी.सी. कुजूर, श्रीमति मोनिका टोप्पो, डॉ सी.डी. बखला, श्री याक़ूब कुजूर, श्री अनिल किस्पोट्टा, श्रीमति अमित स्मृति खलखो ने जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा ईसाई आदिवासियों की डीलिस्टिंग की मांग को असंवैधानिक व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का वामानना कहा। आदिवासी कोई भी धर्म मान सकता है उसकी जाति अक्षुण रहती है। आरक्षण जाति के आधार पर मिला है, न कि धर्म। ईसाई आदिवासी अपनी पारंपरिक रीति रीवाज़, रूढ़ि प्रथाओं का पालन कर रहे हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक रीति रीवाजों का पालन कर रहे हैं। गोत्र, सांस्कृतिक नाच-गान को बरकरार रखे हुए हैं। भारतीय संविधान व देश के सभी नियम-क़ानूनों का पालन कर रहे हैं। कभी किसी की बुराई नहीं करते, सत्य अहिंसा और न्याय के मार्ग पर चलते हैं। डीलिस्टिंग की मांग, स्वयं की टांग में कुल्हाड़ी की मार है। डीलिस्टिंग से पाँचवीं अनुसूचित क्षेत्र समाप्त हो जाएगा। आरक्षण का लाभ समाप्त होगा। कोई सरपंच, विधायक, सांसद नहीं बन पाएगा। इसलिए आदिवासियों को भाई-भाई बने रहने में ही भला है। आरोप लगाया जाता है कि ईसाई नौकरियाँ हड़प रहे हैं। डीलिस्टिंग से आदिवासियों की संख्या कम होगी, जिससे नौकरियों में प्रतिशत कम होगा। यानी नौकरियाँ की संख्या भी कम होंगी। डीलिस्टिंग की माँग करने वाले मुद्दे की गंभीरता को समझें और किसी के बहकावे में न आवें। जन सभा ने स्वतः जुलूस का रूप ले लिया और तहसील कार्यलय जाकर … को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में संविधान बचाओ-देश बचाओ, डीलिस्टिंग के नाम पर समाज को तोड़ना- बंद करो, पाँचवीं अनुसूची का-पालन करो, हिन्दू मुस्लीम सिख ईसाई- आपस में भाई भाई, इत्यादि नारे लगाकर लोगों में जोश और चेतना भरा गया। कार्यक्रम में श्री क्लेमेंट लकड़ा (अध्यक्ष), श्री प्रवीण तिर्की, श्री राजकुमार तिर्की (महा सचिव) श्रीमती अनीता तिर्की, श्री प्रभुदयाल टोप्पो (सचिव), श्रीमती कतरीना खलखो (कोषाध्यक्ष) श्रीमती प्रसन्न केरकेटटा (साह कोषाध्यक्ष), श्री अगुस्टीन टोप्पो, श्री शांतियूस खलखो, श्री कमाल एक्का, श्री मिलखियूस केरकेटटा, श्री मुक्ति प्रकाश मिंज, (उपाध्यक्ष) श्री स्तानिसलस किस्पोट्टा (प्रवक्ता) श्री उदय कुमार मिंज, श्रीमती प्रभा लकड़ा, श्रीमती तरुण कांति एक्का, श्री आलोक मिंज, श्री हरदुमन तिर्की, श्री समलोन लकड़ा, श्री पोलिकार्प, श्री देशपाल, श्री एडमोन, इत्यादि लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई।अमित कुमार एक्का प्रदेश मीडिया प्रभारी ईसाई महासभा।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement