IMG 20220907 WA0017

*जनजाति सुरक्षा मंच को मिली बड़ी सफलता.. कद्दावर हिन्दुवादी नेता गणेश राम भगत के निर्देश में हुआ बड़ा कार्यवाही,मंच के कार्यकर्ताओं की मदद से 80 नग गाय-बछड़े जशपुर से झारखण्ड बूचड़खाने ले जा रहे छः तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे…जिले से लगातार गौ-तस्करी की निकल रही है मामले,आखिर इतना अधिक मात्रा में किसके सह पर होती है गौ-तस्करी…..*

 

जशपुर(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले के कांसाबेल थाना से देर रात लगभग 1 बजे बड़ी खबर निकल कर आई है।जहां जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक कद्दावर हिन्दुवादी नेता गणेश राम भगत के निर्देश पर मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं की मदद से कांसाबेल होते हुए झारखण्ड के बुचड़खाने ले जाये जा रहे लगभग 80 नग मवेशी सहित छः तस्करों को पुलिस ने देर रात धर दबोचा है।आपको बता दें गौ तस्करी करते हुए आरोपियों ने बताया कि यह मवेशी जशपुर के किसी बड़े गौ तस्कर की है।वहीं आपको यह भी बता दें कि जशपुर जिले से आये दिन गौ तस्करी की शिकायतें लगातार निकल कर आती है और हमेशा गौ तस्करों के साथ मवेशी पकड़े जा रहे हैं।बड़ा सवाल यह उठता है कि जशपुर जिले में इस तरह से अचानक गौ तस्करों का हावी होना और हजारों गाय बैल को बूचड़खाने भेजने में इन तस्करों को आखिर किसका सह मिल रहा है..?

बहरहाल देर रात कांसाबेल में पकड़े गये तस्करों से कांसाबेल पुलिस के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है।

-->