Connect with us
ad

Chhattisgarh

*अभियान:– अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मनाया जा रहा है साक्षरता सप्ताह, प्रभात फेरी निकालकर छात्रों ने दिया लोगों को साक्षरता का संदेश…………..*

Published

on

Picsart 22 09 08 18 11 31 025

कांसाबेल। गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले भर में साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी क्रम जिले कांसाबेल तहसील मुख्यालय में सभी शासकीय एवं निजी संस्थान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिन छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को साक्षरता का संदेश दिया।इस मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह , एबीईओ गोपाल राम तथा साक्षर भारत कार्यक्रम के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार वारे मौजूद रहे।तथा उन्होंने बताया की साक्षरता सप्ताह के दौरान पूरे विकासखंड विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें साक्षरता कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण हेतु 08 से 14 सितंबर 2022 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग व समन्वय से किया का रहा है।सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार 08 से 14 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह में विभिन्न आयोजन संपन्न कराए जाएंगे । इन कार्यक्रमों में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शिक्षा और साक्षरता को प्रेरित करने वाले आकर्षक कार्यक्रम संपन्न होंगे । साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिवस 08 सितंबर 2022 को, शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभात फेरी, साक्षरता रैली का आयोजन एवं अंत में साक्षरता संदेश व नारे का वाचन सहित ”नवभारत साक्षरता” कार्यक्रम अंतर्गत नारा लेखन किया गया। द्वितीय दिवस 09 सितंबर 2022 को साक्षरता संगोष्ठी व परिचर्चा आयोजित होगी, संगोष्ठी परिचर्चा का विषय है ”नव भारत साक्षरता कार्यक्रम” पढ़बो कतको बेर कोनो मेर । साक्षरता सप्ताह के तीसरे दिन 10 सितंबर को शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता कार्यक्रम शासकीय अशासकीय स्कूल एवं कालेज ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर केंद्रित गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिनमें विशेष रूप से छात्र छात्राएं शिक्षक पालक आदि सम्मिलित होंगे । साक्षरता सप्ताह के चौथे दिन 11 सितंबर 2022 को नवभारत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह, मितानिन द्वारा महिला साक्षरता पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन होगा, महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा लोकगीत, लोक परंपरा पर चर्चा एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा । दिनांक 12 सितंबर 2022 को साक्षरता सप्ताह के पांचवे दिन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। महाविद्यालय व विद्यालयीन छात्र छात्राओं के लिए निम्नलिखित विषय पर भाषण, निबंध, पोस्टर इत्यादि प्रतियोगिता का अशिक्षित पालकों को बुनियादी साक्षरता व अंक ज्ञान की आवश्यकता 2. डिजिटल साक्षरता का उपयोग 3. वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता 4.साक्षरता शिक्षा विकास का आधार 5.विधिक साक्षरता 6.चुनावी साक्षरता 7.कौशल विकास 8. जीवन कौशल। सप्ताह के छठवें दिन शिक्षार्थियों का लेखन कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रौढ शिक्षार्थियों हेतु लेखन कार्यक्रम ” चित्र देखो और लिखो” का आयोजन प्रवेशिका के चित्रों का उपयोग करके किया जायेगा। साक्षरता सप्ताह का सातवां दिन, सम्मान एवं सामूहिक संकल्प कार्यक्रम के रूप में सभी स्तरो पर आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत शिक्षा साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों स्वयंसेवी शिक्षकों का सम्मान, किया जाएगा । प्रमाण पत्र का वितरण एवं सामूहिक संकल्प किया जाएगा । साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य सभी वर्ग को ध्यान में रखकर साक्षरता कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्माण करना है । साक्षरता सप्ताह के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है, जिसमें सभी विभागों व जनसामान्य के सहयोग से साक्षरता सप्ताह अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*