Connect with us
ad

Jashpur

*पंडरीपानी में श्री गणेश जी की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा, संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा सत्पुरुषों की तपोस्थली में आपसी सौहार्द बिगड़ने नही देंगे,रंगमंच निर्माण के लिए किया घोषणा……..*

Published

on

जशपुर:-कुनकुरी के ग्राम पंडरीपानी में भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा में संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यूडी मिंज सीधे रायपुर से पहुँच कर शामिल हुए। अखण्ड कीर्तन में भी जमकर झूमे ।उन्होंने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए रंगमंच की देने की घोषणा की !

मूर्ति खण्डित होने की घटना के दिन ही संसदीय सचिव ने ग्राम में ही घोषणा की गई कि इस मंदिर के निर्माण में जो भी खर्चा आएगा वह मेरे द्वारा दिया जाएगा अतः मंदिर का भव्य निर्माण पुनः कराया जाए विधायक की बात पर अमल करते हुए प्रकाश मिश्रा के द्वारा गणेश मंदिर का पुनः निर्माण कराया !!

इस अवसर पर कुनकुरी के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा कि जशपुर जिला सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द के लिए जाना जाता हैं जहाँ सभी धर्म के लोग एक दूसरे के परम्परा और रीति रिवाजों का आदर करते है ।ऐसे समय में हमें पूरे धैर्य और सोच समझ कर निर्णय करना चाहिए। आधी अधूरी सुनी हुई बातों में विश्वास कर कोई भी अप्रिय कदम न उठाएं। सर्वधर्म समभाव से ओतप्रोत हमारे जशपुर जिले में कतिपय लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे की कोशिश में हैं। कई मामले ऐसे आते हैं लेकिन सत्पुरुषों की तपोस्थली जशपुर में ऊपरवाले की कृपा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भगवान अघोरेश्वर ,गहिरा गुरु ,बाबा मलंग शाह तपोस्थल है जिन्होंने इस क्षेत्र में शान्ति के लिए तप किया । कुनकुरी में एशिया का दूसरा बड़ा चर्च स्थापित है। सभी धर्मों के लोगों का जुड़ाव एक दूसरे से है। चाहे दीपावली हो, ईद हो ,छठ पूजा,क्रिसमस हो ,होली हो सभी एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं।क्षेत्रीय एवं आदिवासी परम्परा के तीज त्योहार सरहुल,कर्मा, जितिया, नवाखाई, में साथ साथ झूमते गाते पूजा में सम्मिलित होते हैं।
ज्ञात हो कि विगत दिनों कुनकुरी के ग्राम पँचायत रेमते के आश्रित ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली में भगवान गणेश जी की प्रतिमा तोड़ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने कतिपय द्वारा कुत्सित प्रयास किया गया था।जिसकी सूचना मिलते ही संसदीय सचिव यू.डी मिंज तत्काल वहां पंहुचकर एसपी श्री विजय अग्रवाल को मामले कि सम्वेदनशीलता को लेकर अवगत कराया जिसपर उन्होंने जांच कर डॉग स्क्वाड के माध्यम से आरोपी चमनुराम यादव को पकड़ कर जेल भेज दिया। मूर्ति खण्डित होने के दिन कई लोग इसे साम्प्रदयिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे परंतु विधायक एव उनके सहयोगियों की सक्रियता से वे इसमें विफल रहे । मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी ऐसे लोग नदारद रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्यूरो चीफ जोहार छत्तीसगढ़ प्रकाश मिश्रा ने कहा मंदिर टूटने की घटना के बाद बहुत से नेता यहां आए राजनैतिक बातें की और चले गए मगर विधायक यू डी मिंज जी ने आकर न सिर्फ मंदिर निर्माण में लागत खर्च उठाने आग्रह किया बल्कि अन्य कार्यों में भी आगे रहे अपने व्यस्त कार्यक्रम को छोड़ रायपुर से कुनकुरी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने आए यही हमारे सच्चे जनप्रतिनिधि हैं यही सच्चे नेता हैं जो सभी धर्म को साथ लेकर चल रहे हैं!!
कार्यक्रम का माइक संचालन संजय राव मोरे ने किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस.इलियास सरपंच रेमते, जनपद कुनकुरी उपाध्यक्ष जगदीश आपट ,जिला महामंत्री महेश त्रिपाठी ,अरूण शर्मा सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल हुए!!

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*