Jashpur
*मामूली मरम्मत कार्य नहीं करा पाने के कारण पेयजल आपूर्ति के लिये एक दर्जन परिवारों को बून्द बून्द पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की उदासीनता जिला प्रशासन भी अनजान, पानी के बिना कैसे कटेगी ग्रामीणों की जिंदगी………*
Published
3 years agoon
कोतबा,कोल्हेंनझरिया:- मामूली मरम्मत कार्य नहीं करा पाने वाले ग्राम पंचायत पेयजल आपूर्ति के लिये एक दर्जन परिवारों को भटकना पड़ रहा है। मामला फरसाबहार जनपद पंचायत के विवादों में रहने वाला ग्राम पंचायत कोल्हेंनझरिया के हाईस्कूल मोहल्ले का है।
जानकारी के अनुसार इस मोहल्ले में निवासरत लोगों द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को बार बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नही किया जा रहा है। जिसके कारण इस मोहल्ले के लोग पिछले एक माह से पेयजल के लिये दुरुस्त हैंडपंप से अपनी प्यास बुझा रहें हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना हैं कि उन्हें निस्तारी के लिये बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना हैं कि मवेशियों सहित निस्तारी के लिये उन्हें नदी तालाब के दूषित पानी से गुजारना पड़ रहा है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति के लिये लगाये गये पाईप स्तरहीन क्वालिटी का है। जिसके कारण वाहन गुजरने पर पाईप टूट गया है। महज हजार दो हजार के मामूली खर्च करने में पंचायत विफल हो रही है.और उक्त मोहल्ले के दर्जनों परिवार के लोगों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है।
विदित हो कि ऐसी छोटी मोटी समस्याओं के लिये ग्राम पंचायतों में प्रशासन की ओर से मूलभूत योजना के तहत राशि प्रदान की जाती है।जिससे ऐसे समस्याओं को तत्काल निदान कर सकें।बताया जा रहा है कि पंचायत में सरपंच के द्वारा भारी अनियमितताओं बरतने को लेकर उप सरपंच और कुछ पंचों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की थी।जिस मामले में जांच हुई इस बात की बौखलाहट से वे पंचायतों के कार्यों में अपनी भूमिका नही निभा रहें है।
मामले को लेकर जब ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने सरपंच जितेंद्र साय पैंकरा से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें है.लेकिन मोहल्ले वाले एक दो बार बोलकर छोड़ दिये इसलिये ध्यान नही दिया.बिडंबना है कि ग्राम पंचायतों के ग्रामीण ग्राम के मुखिया के पास अपनी समस्या सुनाते है.तो वे लगातार नही बताने और आवेदन नही देने की बात कही जा रही है।हालांकि सरपंच जितेंद्र पैंकरा ने कहा कि सचिव के लगातार नही आने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।जल्द ही इसका निराकरण कर व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा।
मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्रीय डीडीसी सुश्री नवीना पैंकरा से बात किया गया तो उन्होंने कल ही पीएचई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या निदान करने की बात कही।