जशपुरनगर। यहां के भास्कर शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को अचला सूर्य सप्तमी पूजा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वार्षिक महोत्सव को लेकर समाज द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भगवान सूर्य देव के प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन को लेकर समाज बंधुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
*धार्मिक अनुष्ठान और हवन से होगी शुरुआत*
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार प्रातः काल विधिवत पूजन और विशेष हवन के साथ होगी। विद्वान पंडितों के सानिध्य में पूरे विश्व की सुख-समृद्धि की कामना के साथ आहुतियां दी जाएंगी। सूर्य उपासना के इस महापर्व पर भगवान भास्कर का अभिषेक और आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
*सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों की धूम*
पूजा-अर्चना के साथ-साथ इस वर्ष समाज की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए कई विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनमें प्रमुख हैं –
गोष्ठी: समाज के उत्थान और पारंपरिक मूल्यों पर चर्चा के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा।
प्रतियोगिताएं: महिलाओं और बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता सहित विभिन्न रचनात्मक स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: समाज के बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाएंगी।
सम्मान: समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाने वाले सदस्यों के साथ ही मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।
समाज की एकजुटता का प्रतीक
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोना और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराना है। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
समाज के समस्त सदस्यों से अपील की गई है कि वे सपरिवार इस पावन पर्व पर उपस्थित होकर भगवान सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करें।
