Jashpur
*हिंदुत्व को लेकर पूरे देश मे जशपुर से रचा जायेगा नया आयाम,हिन्दुवादी विश्व के सबसे बड़े नेता संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 को आयेंगे जशपुर…प्रदेश भर के हिन्दुवादी संगठनों ने कसा कमर,जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने अपने बंगले में बुलाई प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक,कहा डिलिस्टिंग के मुद्दे को उस दिन मिलेगी नई दिशा,यह कार्यक्रम हिंदुत्व का होगा शक्ति प्रदर्शन….*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- हिंदुत्व को लेकर जशपुर से एक बार फिर रचा जाएगा नया आयाम। हिंदूवादी विश्व के सबसे बड़े नेता संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर के जिले की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों शोर मची हुई है।बता दें की 14 नवम्बर को संघ प्रमुख मोहन भागवत जशपुर कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अनावरण करने पहुंचने वाले हैं।हिंदुत्व का झण्डा लेकर चलने वाले संगठन, हिन्दुवादी नेता से लेकर बीजेपी तक के एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। जशपुर जिले के इतिहास में यह पहला कार्यक्रम दशकों बाद देखने को मिलेगा जहां सभी नेता एक होकर एक बैनर के तले, एक साथ हिंदुत्व का प्रचम लहराते हुए दिखेंगे।
वहीं यह देखा जा रहा है कि इसी कार्यक्रम की तैयारी में जनजाति सुरक्षा मंच के भी सभी कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में जनसम्पर्क में जोर सोर से लगे हुए हैं।बीते दो दिन पहले हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर जशपुर पहुंचे प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी जिले भर के अपने सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ताओं को अपने बंगले में आपात कालीन बैठक बुला कर संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम के लिए रिचार्ज करते दिखे।श्री भगत ने बैठक का सम्बोधन करते हुए कहा कि जशपुर में संघ प्रमुख सर संघ चालक मोहन भागवत के आगमन से क्षेत्र के हिंदुत्व की दशा और दिशा तय करेगा।वहीं जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं को जशपुर की अस्मियता को बचाने आगे आना होगा।यह 14 नवम्बर का दिन दुबारा नही आयेगा।इससे बड़ा दिन हिंदुत्व का और कोई नही हो सकता है।उन्होंने आगे कहा कि चूल्हा चौका छोड़ कर एक सप्ताह समय देते हुए हिन्दू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए घर से बाहर निकलना ही होगा।घर घर से हिंदुओं को निकाल कर लाना होगा।किसी भी तरह से एक लाख की संख्या दिखना चाहिए,हिंदुओं को अपनी ताकत दिखाने का इससे अच्छा समय कभी नही आ सकता।मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं भी आप जहां बुलाएंगे वहां जाने को तैयार हूं।वहीं उन्होंने इसमें सबसे बड़ी बात यह कहा कि हमारा प्रमुख मांग डिलिस्टिंग है और इसी डिलिस्टिंग को समझने संघ प्रमुख हमारे नेता जशपुर आ रहे हैं।उसी दिन हमारा डिलिस्टिंग को दिशा मिलेगा।श्री भगत ने कार्यकर्ताओं से भावुक होते हुए कहा कि 14 का कार्यक्रम किसी भी कीमत में सफल होना चाहिए मैं उसके लिए मरने को भी तैयार हूँ।उन्होंने यह भी बताया कि आज का दिन रांची से सरगुजा तक मिशनरी बंगले के अंदर बैठा है हमारी ताकत को खत्म करने के लिए और हम लोग चुप रह कर तमासा देख रहे हैं।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मिशनरी 1947 के पूर्व की तरह लामबंद हो रहे हैं।हिंदुओं को भी अब कमर कसना होगा।हमारा अंतिम लक्ष्य डिलिस्टिंग है जो अब सफल होता साबित हो रहा है।
बैठक को जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डे ने भी सम्बोधित किया और कहा कि बाला साहब देशपाण्डे ने दो जिले के दो शेर को हिंदुत्व का प्रक्षिक्षण दे कर तैयार किया था।जिसमें पहला नाम जगदेव राम जी उराँव थे जिनका कार्य की सराहना आज भी देश भर में हो रही है,जो अब हमारे बीच नही हैं।वहीं दूसरे शेर हमारे बीच बैठे हैं गणेश राम भगत जी जिनका भी हिंदुत्व को लेकर के कार्यप्रणाली आप देख ही रहे हैं।कार्यक्रम में सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।