Chhattisgarh
*शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के तहत विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, प्रशिक्षण के दौरान 48 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के लिए किया गया प्रशिक्षित…………….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के तहत बुधवार को विकासखंड मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ, जिसमें 48 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षित किया गया।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर विकासखंड स्तरीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण में आपदा एवं विपदा से जुड़े पहलू, शाला भ्रमण एवं प्रस्तुतीकरण, शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन समिति, प्राथमिक सहायता सामग्री, जीवन रक्षक कौशल, मॉक ड्रिल, वास कॉन्सेप्ट, बाल यौन दुराचार, पॉक्सो एक्ट, आगजनी एवं भूकंप से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर जानकारी दी गई। पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों के खिलाफ हिंसा, बाल शोषण आदि के लिए कानूनी सेवाएं व हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।इस मौके पर बीईओ संजीव सिंह,एबीईओ गोपाल राम, बीआरसी निर्मल पटेल,लेखापाल सुखीराम साहू,व्याख्याता डीके यादव,डाइट से प्रशिक्षण प्रभारी चौहान , राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद रायपुर से श्रीमती विद्या चंद्रा मौजूद रहे।