Chhattisgarh
*लापरवाह पंचायत सचिव पर होगी कार्यवाही, सभी भूमिहीन किसानों का लिया जाएगा आवेदन फार्म, जनपद सीईओ विनोद सिंह ने कहा जांच कर मामले में करेंगे कार्रवाई, हर पंचायत में हो रही निगरानी..योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाना जनपद की प्राथमिकता….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaबगीचा/जशपुर। बगीचा विकासखंड के कलिया पंचायत में पदस्थ सचिव देवाधि यादव के ऊपर किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आज पंचायत के भूमिहीन कृषकों ने पंचायत कार्यालय में ही धावा बोला और सचिव के विरुद्ध अपनी नाराजगी जताई। कृषकों का कहना है कि सचिव पंचायत से नदारद रहता है, और उनकी समस्याओं के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है । जब यह खबर जनपद सीईओ विनोद सिंह को मिली तो उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। जनपद सीईओ विनोद सिंह ने कहा है कि हमारी प्राथमिकता है की हर एक हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ जमीनी स्तर पर प्राप्त हो। इसके लिए जिम्मेदारी का निर्वाहन करने सभी सचिवों व संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। कलिया के भूमिहीन कृषक को के फार्म नहीं लिए जाने की शिकायत पर उन्होंने कहा है किसी भी भूमिहीन किसानों का आवेदन व नियत फार्म लिया जायेगा। किसी को परेशान होने की ज़रूरत नही है। सचिव के विरुद्ध जो शिकायत की गई है, उसकी जाँच कराई जायेगी। सीईओ विनोद सिंह ने कहा है कि शिकायत सही पाई गई तो सचिव के विरुद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायत में दूसरे सचिव की पदस्थापना कर व्यवस्था सुधारने पहल की जा रही है। इस समस्या पर उन्होंने कृषकों को आश्वस्त किया है कि उन्हें बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है पूरी प्रक्रिया करते हुए उनके आवेदन लिए जाएंगे।