*थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।, फरार स्थायी वारंटियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में इनकी रही भूमिका……*

जशपुरनगर। समंस, गिरफ्तारी/स्थाई वारंट की तामीली हेतु टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 17.12.2021 को गठित टीम द्वारा अभियान चलाकर विशेष न्यायालय जशपुर के प्रकरण में *वारंटी जयप्रकाश तिर्की उम्र 33 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर धरमजयगढ़* तथा जे.एम.एफ.सी. न्यायालय पत्थलगांव के गिरफ्तारी *वारंटी हृदय शंकर टण्डन निवासी कुरूमढुआ, युवराज यादव, मीना बाई चौहान निवासी चंद्रपुर*, माननीय ए.डी.जे. न्यायालय पत्थलगांव के *वारंटी मिट्टू राम निवासी सुखरापारा* को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
➡️उक्त फरार स्थायी वारंटियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में निरीक्षक नंदनलाल राठिया म.प्र.आर. 271 स्नेहलता सिंह, म.आर. 672 सुशमा भगत, म.आर. 735 पूनामनी भगत, म.आर. 569 लीना पैंकरा, म.आर. 672 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-->