जशपुरनगर:-उत्तरप्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवाधारी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार की जबरजस्त वापसी हुई है।जिसे लेकर पूरे देश मे हिन्दू समाज उत्साहित दिख रहा है तो अब जशपुर में भी जनजातिय सुरक्षा मंच और भाजपा के नेतृत्व में आदिवासियों के द्वारा निकाली गई यह विजय जुलूस से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में माहौल अलग ही बनता दिख रहा है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कद्दावर भाजपा नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के अलावा चार विधानसभा चुनाव का दायित्व संघ और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा सौंपा गया था।जिन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सालों से विधायक नही बना पाई थी वहां प्रदेश के पूर्व मंत्री भगत को चुनाव जिताने का दायित्व मिलने के बाद भाजपा उत्तरप्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल किया।वहीं पूर्व मंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान ही घोषणा करते हुए कहा था कि उत्तरप्रदेश में फिर से रामराज्य आने वाला है।और योगी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने उत्तरप्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए घोषणा किया था कि जितनी सीटें प्रदेश में भाजपा को मिलेगी उतने मांदर (पारम्परिक वाद्य यंत्र) बजाकर विजय जुलूस निकाला जाएगा । वहीं 10 मार्च को गिनती उपरांत आज 11 मार्च को जशपुर के धरती में पूरे शहर का भ्रमण करते हुए हजारों आदिवासियों के साथ जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में योगी सरकार बनने के खुशी में जशपुर शहर में विजय जुलूस निकाला गया ,वहीं आदिवासियों का मुख्य वाद्ययंत्र मांदर की थाप पर पूरे जुलूस की अगुवाई की गई।जुलूस में मोदी योगी जय श्री राम,राजतिलक की करो तैयारी आ गये हैं भगवाधारी जैसे नारों के साथ साथ जनजाति सुरक्षा मंच जिंदाबाद,छत्तीसगढ़ प्रदेश का नेता कैसा हो, गणेश राम जैसा हो का नारा भी जोरदार गुंजा।
सभा को सम्बोधित करते हुए आदिवासी नेता गणेश राम भगत ने कहा कि अब पूरा देश जाग चुका है।उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में दोबारा भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलना और भगवाधारी की सरकार स्थापित होना हमारे लिए गर्व की बात है।अब पूरे देश मे राष्ट्रधर्म की स्थापना होते जा रही है और हिंदुओं की सरकार बनती जा रही है।श्री भगत ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुये आगे कहा कि आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी हिंदुओं की सरकार पुनः बनेगी।उन्होंने आगे कहा कि यह आदिवासियों की मांदर में इतनी ताकत है कि कोई भी सरकार बना सकती है और भूपेश बघेल कि सरकार उखाड़ भी सकती है। सभा को भाजपा जिला मंत्री देवधन नायक,गोविंद भगत ,अधिवक्ता रामप्रकाश पांडेय ने भी सम्बोधित किया । विजय जुलूस में प्रमुख रूप से राजपरिवार से विक्रमादित्य सिंह जूदेव,देवेंद्र गुप्ता ,राजकुमार गुप्ता (राजू सन्ना), रायमुनि भगत , लालदेव भगत ,शिव यादव ,चन्द्रदेव यादव सहित हजारों की संख्या में मंच और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।