*आंदोलन:-टीचर्स एसोसिएशन और अधिकारी कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी हड़ताल से हलाकान लोग,तहसील दफ्तर,स्कूल,अस्पताल में लटक रहे ताले,आज चौथे दिन भी जारी रहा आंदोलन,कल जिला मुख्यालय में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन..!*

 

कोतबा/जशपुर:-अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन और टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आंदोलन के चलते तहसील और राजस्व न्यायलयों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से लोग भटक रहे है।
वहीं स्कूलों में टीचर्स और कर्मचारियों के नहीं पहुचने की वजह से स्कूल भी बंद है.
उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी ताले लटके रहें हैं. जिससे टीकाकरण ठप हो गया है।मरीज ईलाज के लिये भटकते नजर आये।
शून्य से पांच साल के बच्चों का नियमित टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी बंद है.
विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.
आज प्रदेश व्यापी हड़ताल का चौथा दिन भी जारी रहा पत्थलगांव में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलन का आज चौथे दिन बीत गया और आंदोलन जारी है। धरना स्थल तहसील कार्यालय मे समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर अपनी 2 सूत्रीय मांग 34% डीए सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को पुर जोर ढंग से रख रहे है।
धरना स्थल पर समस्त संगठनों के प्रमुखों द्वारा बारी बारी से उद्बोधन किया जा रहा है। उद्बोधन क्रम में संतोष टाडे,के.के.पटेल,भगत सर,अविनाश सिन्हा,भीमसेन स्वर्णकार,अरुण रवानी, पुष्प लता सिंह,यशवंत यादव,युधिष्ठिर बारीक, लक्ष्मण कुमार मिर्रे,शिवकुमार टंडन, रामनिवास सिंगार,विनोद साहू,संतोष जटवार,सफाई कर्मचारी राधा तिर्की,रसोईया संघ गुरुवारु नेताम, कृष्णा मिर्रे,कृष्ण मुरारी डनसेना ,जगदीश यादव ,योगेश पटेल ,बीएस पैकरा, एके सिंह सरजू पटेल, गिरीश सिंह, सुधांशु पटेल ,बोध राम सक्सेना, ओ पी यादव, सोहन राम, मार्टिन कुजूर,रामलाल,ललित ,गंगाराम आदि सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे प्रांतीय निर्देशानुसार कल दिनांक 29.7. 2022 को जिला मुख्यालय जशपुर में धरना रैली उपरांत अपनी प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपेंगे।

-->