Uncategorized
*अलर्ट:- सामरबार के पास जंगल में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा, दल में दो शावक भी, वन अमला कर रहा निगरानी लेकिन आमलोगों की भी है जिम्मेदारी, कब घर से निकलना होगा खतरनाक, किन गांवों को सावधान होने की जरूरत, पढ़ें पूरी खबर…….*
Published
3 years agoon
कलिया/ जशपुर। सोनू जायसवाल। सर्दी के मौसम में एक बार फिर शावकों के साथ हाथियों के दल गांव से लगे जंगलों में विचरण कर रहे हैं।
खबर है कि सामरबार के पास जंगल में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दल में दो शावक भी है। सामरबार, मैनी, गायबुड़ा, बुचीडाड़ी, कंचनडीह,रोकडा, बिमड़ा दुर्गापारा, सरडीह के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। वन अधिकारी रात दिन दल के मूवमैंट का निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ग्रामीण जंगल न जाये। सुबह शाम घर से न निकलें और स्वयं के साथ वन्य जीवों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि यह अपेक्षाकृत शांत दल है। शावक होने के कारण ज्यादा दूरी तय नहीं करते हैं। विचरण के मार्ग में अवरोध न करें तो अच्छा होता है और यह हिंसक नहीं होते हैं। नजदीक न जाये। भीड़ न करें। कोई घटना होने पर वन विभाग को सूचित करें। विभाग के स्टाफ ग्रामीणों को सतर्क कर रहें हैं।