Jashpur
*स्वतंत्रता 75 वें साल पर मनाया जा रहा है “अमृत महोत्सव”, घर घर तिरंगा लगाकर मनाया जा रहा जश्न, “भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित साय” ने मीडियाकर्मियों को दिया राष्ट्रीय ध्वज………………..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित साय ने प्रेस क्लब जशपुर से जुड़े पत्रकारों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा प्रदान किया। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी द्वारा चलाएं जा रहे अभियान के तहत यह आयोजन किया गया। शहर के जिला चिकित्सालय के समीप स्थित जय स्तंभ चैक में उन्होनें प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास पांडे,रविन्द्र थवाईत,सुनिल सिन्हा,तरूण प्रकाश शर्मा और राजेश भगत को तिरंगा झंडा सौपतें हुए अपील किया कि 13 से 15 अगस्त के बीच,अपने घर और कार्यालय में सभी मिडियाकर्मी राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर,स्वतंत्रता के 75 वें साल के अवसर पर मनाएं जा रहे अमृत उत्सव को सफल बनाने में योगदान दें। उन्होनें कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य आम जनता में देश भक्ति की भावना को जागृत करने के साथ अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुड़ाव बढाना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने कानून में संशोधन करके,देश की आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिया है। जिला महामंत्री ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि ध्वजारोहण और इसे उतारने के दौरान हम सबकों तिरंगा झंडा के सम्मान का विशेष ध्यान रखना है। उन्होनें कहा कि ध्वज को उतारने के बाद,इसे घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास पांडेय ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान,देश की स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतिक बन चुका है। यह अभियान शत प्रतिशत सफल होगा। उन्होनें प्रेस क्लब से जुड़े जिले भर के मिडियाकर्मियों से अपील किया कि वे अपने घर व कार्यालय,प्रतिष्ठानों में पूरे सम्मान के साथ तिरंगा झंडा अवश्य फहराएं। इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष रूपेश सोनी,जिला मंत्री देवधन नायक,जिला मिडिया प्रभारी फैजान सरवर खान भी उपस्थित थे।