Chhattisgarh
*प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जन घोषणा पत्र में वादाखिलाफी को लेकर भाजयुमो की होगी अहम बैठक,भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के निवास में आयोजित होगी बैठक, सड़क की बदहाली को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे भाजपा के कार्यकर्ता…………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भाजपा कार्यकर्ता वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अब मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं।जिसको लेकर गुरुवार को 11 बजे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के निवास बगिया में जिले भर से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का यहां जमावाड़ा होगा।भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव ने बताया की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी किए चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से किए गए बड़े बड़े वादे पूरे नहीं हुए,प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार द्वारा छला गया है,लोक लुभावन वादे कर भोले भाले जनता को गुमराह किया गया।भाजयुमो के महामंत्री अवधेश गुप्ता एवं दीपक गुप्ता ने बताया की पूरे प्रदेश भर राज्य सरकार की सड़कें की हालात पूरी तरह से खराब हो गई है,लेकिन इस ओर प्रदेश की सरकार का कोई ध्यान नहीं है।उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार को होश में लाने के लिए बड़ी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है,जिसको लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के निवास बगिया में बड़ी बैठक आयोजित होगी, जिसमें जिले के दिग्गज नेता सहित भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।