कांसाबेल,जशपुर। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान में 14 मार्च को जनपद पंचायत कांसाबेल के मनरेगा योजना अन्तर्गत कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों एवं रोजगार सहायकों द्वारा अपनी लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय रैली प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षण करने जा रहे है।साथ ही गुरुवार को मनरेगा कर्मचारी संघ ने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा है।श्री साय ने मनरेगा कर्मियों के जायज मांग को लेकर उनका समर्थन करते हुए कहा की प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वादे को तत्काल पूर्ण करना चाहिए।उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केवल वादे करना जानती है लेकिन निभाना नही?श्री साय ने कहा की प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लोग चाहे जनता हो या कर्मचारी सब ठगा महसूस कर रहे हैं।मनरेगा कर्मियों ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संविदा कर्मचारियों से किये गये वादे को लेकर पूर्ण करने की बात कही गई थी लेकिन आज पर्यन्त तक उनके द्वारा किसी प्रकार इनकी मांग को लेकर विचार नहीं किया गया।जिसके विरोध में 14 मार्च , 2022 दिन सोमवार को जशपुर रणजीता स्टेडियम से कार्यालय कलेक्टर तक ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया है जिसमें मनरेगा योजना के समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहेंगे ।जिसके के लिए सोमवार को मनरेगा योजनांतर्गत जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं रोजगार सहायक को एक दिन का सामुहिक अवकाश हेतु कर्मचारी संघ ने विधिवत जनपद सीईओ को पत्र लिखकर सूचना दे दी गई है।
इन मांग को लेकर मनरेगा कर्मी करेंगे रैली प्रदर्शन
1. मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों का नियमतीकरण।
2. नियमित कर्मचारियों के समान वेतन ( समान कार्य समान वेतन )
3. ग्राम रोजगार सहायक का ग्रेड पे के आधार पर वेतन निर्धारण एवं सचिव के पद पर भर्ती में प्रथम प्राथमिकता ।